छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बीजापुर में IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को नक्सलियों द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 4 घायल हो गए। राज्य टास्क फोर्स के मुख्य आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह ने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमरका के जंगलों में बीती रात आईईडी ब्लास्ट हुआ। घायल सैनिक – पुरूषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार – वर्तमान में जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, और बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए उन्हें हवाई जहाज से रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है।