टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

गुजरात में चांदीपुरा वायरस से पहली मौत, चार साल की बच्ची की जान गई

अहमदाबादः गुजरात में चांदीपुरा वायरस से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी। यह राज्य में इस विषाणु से मौत का पहला पुष्ट मामला है जहां 13 अन्य रोगियों के संक्रमण से मारे जाने की आशंका है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में अब तक चांदीपुरा वायरस के 29 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। विभाग ने बताया कि सभी के नमूने पुष्टि के लिए पुणे स्थित एनआईवी भेजे गए हैं।

साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएचओ) राज सुतारिया ने कहा, “अरावली जिले के मोटा कंथारिया गांव की चार वर्षीय बच्ची की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। उसके नमूने से चांदीपुरा विषाणु का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। राज्य में चांदीपुरा विषाणु संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है।” उन्होंने बताया कि साबरकांठा जिले से तीन अन्य लोगों के नमूने एनआईवी को भेजे गए थे, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य ठीक हो गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संदिग्ध चांदीपुरा विषाणु संक्रमण के मामले साबरकांठा, अरावली, महिसागर, खेड़ा, मेहसाणा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, पंचमहल, जामनगर और मोरबी जिलों से सामने आए हैं। विभाग ने कहा कि राजस्थान (उदयपुर जिला) के दो और मध्य प्रदेश (धार जिला) के एक संदिग्ध रोगी का इलाज भी राज्य के अस्पतालों में ही किया गया है। विभाग ने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों के 26 आवासीय जोन में 51,000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है।

Related Articles

Back to top button