राज्य

मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में हुई फायरिंग, एक भाई ने दूसरे भाई के बेटे, पत्नी और बेटी पर चलाई गोली

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई, आपको बता दें कि एक भाई ने दूसरे भाई के बेटे पत्नी और बेटी पर गोली चला दी। इस फायरिंग में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाएगा, यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। यह घटना बुधवार की है, घटना माता बसैया थाना क्षेत्र में आने वाले चंदू का पुरा की है।

यहां पर गिर्राज तथा रुस्तम दोनों सगे भाई हैं और जमीन के विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। एक बीघा जमीन गिर्राज लंबे समय से जोत रहा है, 5 दिन पहले दूसरे भाई रुस्तम ने उस जमीन को जोत लिया। इसके बाद बुधवार को गिर्राज ने इसी जमीन को दोबारा जोत लिया था। इस पर दोनों में विवाद हुआ विवाद में भाई की पत्नी सरस्वती बेटे जितेंद्र और लड़की पूजा पर आरोपी रुस्तम ने फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आरोपी रुस्तम पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के पास 50-50 बीघा जमीन है, लेकिन एक बीघा जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर यह फायरिंग हुई है दोनों परिवारों में बोल चाल भी बंद है।

Related Articles

Back to top button