दस्तक टाइम्स एजेंसी/धर्मशाला: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंच गई है. टीम बुधवार को क्वालीफाइंग दौर में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस दौर में क्वालीफाई करने के बाद ही टीम सुपर-10 तक पहुंचेगी.
टीम सोमवार को यहां पहुंच गई थी. उसके पास अभ्यास के लिए एक दिन का समय है.
एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का मानना है कि टीम पर फाइनल की हार का असर नहीं पड़ेगा.
क्वालीफाइंग दौर में बांग्लादेश को ग्रुप-ए में आयरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है.
अगर टीम सुपर-10 में क्वालीफाई कर जाती है को वह भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-2 में रहेगी.