राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज सुल्तानपुर कोर्ट में होंगे पेश
नई दिल्ली: कांग्रेस दिग्गज नेता और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है जहां आज यानी 26 जुलाई शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। जिसके लिए राहुल गांधी सुल्तानपुर के लिए रवाना हो चुके है। राहुल आज मानहानि केस में कंख 6 मिनट के लिए पेश होने वाले है।
खबर आ रही है कि राहुल गांधी मानहानी मामले में पिछली कई तारीखों से वे गैरहाजिर चल रहे थे। जहां आज के पेशी में राहुल गांधी अपना पक्ष रखते हुए अपना बयान दर्ज कराएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सांसद राहुल गांधी ने 2018 में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसकी बाद भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में राहुल आज सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे।
राहुल की बढ़ सकती है मुश्किलें
राहुल गांधी पर टिप्पणी का मामला पहले भी भारी पड़ चुका है जहां एक बार पहले राहुल अयोग्य साबित हो चुके है, जिसके बाद देखने वाली बात ये होगी की राहुल गांधी का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट इस पर अपना क्या फैसला सुनाती है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने दिसंबर 2023 में गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बैंड पर जमानत दे दी।
एज नजर पूरे मामले पर
चलिए अब आपको इस मामले के बारे में विस्तार से बताता है। राहुल गांधी पर ये मामला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय का है जब 2018 में चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। राहुल के इसी बयान को आधार बनाकर सुल्तानपुर के भाजपा नेता और पूर्व सहकारी चेयरमैन विजय मिश्रा ने सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था, जिसे कोर्ट ने धारा 500 आईपीसी के तहत स्वीकार कर लिया था।
पिछले कई सुनवाई में पेश नहीं हुए राहुल
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में राहुल गांधी पिछले कई सुनवाई में पेश नहीं हो सके, जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए 26 जुलाई को आखिरी मौका देते हुए कहा था कि अगर वह पेश नहीं हुए तो उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मानहानी मामले में राहुल गांधी फरवरी माह में सुल्तानपुर पहुंचे थे और अपनी जमानत करा ली थी। इसके बाद यह फाइल आरोपियों के बयान से अटैच कर दी गई थी।