हरिद्वार: कांवड़ यात्रा रूट के ढाबों पर नाम लिखकर पहचान बताने वाला विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं कि हरिद्वार में प्रशासन के एक और निर्णय पर सवाल खड़ा हो रहा है. इस बार कांवड़ रूट पर पड़ने वाली मस्जिद और मजार को तिरपाल से ढक दिया गया है. सरकार के आला मंत्री कह रहे हैं कि फैसला ठीक है. मकसद है कि कांवड़ यात्रा व्यवस्थित तरीके से चले.
दरअसल, यहां ज्वालापुर के रामनगर कॉलोनी स्थित मस्जिद और दुर्गा चौक के पास स्थित मजार के गेट पर बड़ा तिरपाल लगाया गया है. हालांकि इससे पहले कांवड़ यात्रा के दौरान मस्जिद और मजार को कभी नहीं ढका गया है. मजार और मस्जिद के मौलाना प्रशासन के इस फैसले से अनजान है. मौलाना का कहना है कि इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं की गई है, जबकि कई दशकों से यहां से कांवड़िए गुजर रहे हैं और कांवड़िया मजार के बाहर पेड़ की छाया में आराम भी करते हैं. मामले में प्रशासनिक अधिकारी बात करने से बच रहे हैं.