यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही जारी, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार
UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सरकार 30 को अनुपूरक बजट पेश करेगी। सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। सदन शुरू होते ही सपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष बिजली कटौती, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे को लेकर वेल में पहुंचा है। हाथो में तख्तियां लेकर हंगामा नारेबाजी की।
विपक्ष ने रखे कई मुद्दे
यूपी के विपक्ष के नेता और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे कहते हैं, कि राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है, बाढ़, कानून व्यवस्था की समस्या और भ्रष्टाचार भी। स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा कि “हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।
सभी सदस्यों से सकारात्मक सहयोग की मांग करूंगाः योगी
सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”सदन की कार्रवाई में सभी का योगदान मिल सके इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आवाहन करूंगा। विशेष तौर पर विपक्ष सदस्यों से कहूंगा की रचनात्मक मुद्दों को लेकर विकास को लेकर प्रदेश की जनता की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले विधाई कार्य सही तरीके से चले सभी सदस्यों से सकारात्मक सहयोग की मांग करूंगा। सुचारू रूप से सत्र संपन्न करने के लिए उनके योगदान की अपील करता हूं।
बहस के लिए सरकार पूरी तरह तैयारः योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून सत्र के प्रारंभ होने के अवसर पर अपने सभी माननीय सदस्यों का जो इस सदन के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सदस्यों द्वारा जो भी मुद्दे रखे जाएंगे उसे पर बहस के लिए सरकार पूरी तरह तैयार। जनकल्याण से जुड़े अनुपूरक मांगों को सार्थक चर्चा का विषय बना करके सार्थक बनाने की मांग करेंगे। दोनों डिप्टी सीएम संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित सभी माननीय मंत्रियों का स्वागत करता हूं। मानसून सत्र को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग की अपेक्षा करता हूं।”