राज्यराष्ट्रीय

20 औरतों से शादी कर ठगी करने वाला दूल्हा गिरफ्तार, तलाकशुदा-विधवाओं को बनाता था निशाना

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने देश भर में 20 से अधिक महिलाओं से धोखे से शादी और ठगी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया। सीनियर इंस्पेक्टर विजय सिंह भागल ने रविवार को बताया कि नाला सोपारा की एक महिला ने 43 साल के आरोपी फिरोज नियाज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस आधार पर एमबीवीवी पुलिस ने 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से आरोपी शेख को गिरफ्तार किया। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर उससे दोस्ती करने के बाद उससे शादी की। शेख ने अक्टूबर और नवंबर 2023 में महिला से 6.5 लाख रुपये की नकदी, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लिया। एसआई भागल ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और आभूषण बरामद किए। उन्होंने आगे बताया कि जांच में पता चला है कि शेख ने वैवाहिक साइटों पर तलाकशुदा और विधवाओं को निशाना बनाता था। उनसे शादी करता था और उनके कीमती सामान ठग लेता था।

Related Articles

Back to top button