दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : विश्व महिला दिवस पर इंदौर की बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर का विवादित बयान दिया है. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की मां को ताना मारा है. ठाकुर ने कहा कि उन्होंने(कन्हैया की मां ) बेटे को देशभक्ति नहीं सिखाई है. विधायक ने कहा है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की.
इंदौर से बीजेपी विधायक ने कल महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कोई व्यक्ति यदि आतंकवादी, नक्सलवादी और देशद्रोही बनता है, तो उसके लिए उस व्यक्ति की माँ जिम्मेदार है. देशद्रोही नारे लगाने वाले जेएनयू के कन्हैया जैसे लोगों के लिए भी उनकी माँ जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि कन्हैया की मां ने उसे लोरी में देशभक्ति नहीं सिखाई. संस्कारों, ज्ञान का अभाव और परवरिश में कमी के कारण देशभक्त की जगह देशद्रोही बनते हैं. इस बयान को लेकर विपक्ष हमला कर रहा है. इससे पहले भी बीजेपी नेताओं की ओर से कई विवादास्पद बयान आ चुके हैं.