राज्यराष्ट्रीय

सरकार द्वारा देश के छात्र-छात्राओं के लिए है पीएम यशस्वी योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल से भरे जाएंगे फार्म

नई दिल्ली : ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी वर्ग के कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए भारत सरकार की पीएम यशस्वी योजना के ऑनलाइन आवेदन एनएसपी पोर्टल भरे जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी श्रेणियों के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं पूरी करने तक उनकी शिक्षा का वित्तपोषण कर के प्रीमियम शिक्षा प्रदान करना है। पीएम यशस्वी योजना अंतर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करते समय वन टाइम रजिस्ट्रेशन का नया विकल्प विद्यार्थियों के लिए दिया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य छात्र/छात्राओं को इससे अवगत कराए। जिससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

अजाक्स के हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष पीरुलाल मालवीय एवं उनके साथियों ने नंदराम लिलोरिया के बागली का ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। विक्रम सिंह परमार संभागीय सचिव, रमेशचंद सिंदल सचिव, अनोखीलाल राजोरिया कोषाध्यक्ष, विनोद सोलंकी, राजाराम मंडलोई, विक्रम सोलंकी, सागरमल चौहान, कमल सिंह भूरिया आदि ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button