दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ड्रग्स और सेक्स रैकेट के साथःकेजरीवाल

arr9नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के दो मंत्री सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के कहने पर कार्रवाई नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस के एक एसीपी और तीन एसएचओ को निलंबित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्रालय के सामने धरना देने में कामयाब नहीं हो पाए। धरना देने के लिए जाते समय पुलिस ने केजरीवाल को रेल भवन पर ही रोक दिया। पुलिस ने उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड का हवाला देते हुए आगे जाने देने से मना कर दिया है। इसके बाद केजरीवाल रेल भवन पर ही धरने पर बैठ गए। रेल भवन पर केजरीवाल ने भीड़ को संबोधित करते हुए पुलिस पर फिर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ड्रग्स और सेक्स रैकेट के साथ है। यहां सीएम के कहने पर भी पुलिस का तबादला नहीं होता है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी 10 दिन के धरना देने की योजना है। उन्होंने आम लोगों से भी धरना में शामिल होने की अपील की। अपने मंत्रियों का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां चाहती हैं कि मंत्री अपने घर में रजाई ओढ़कर सोते रहें। केजरीवाल ने कहा किदिल्ली पुलिस रेप रोकने में नाकाम है। जब दिल्ली का हाल ऐसा हो तो सीएम अपने दफ्तर में कैसे काम करता रह सकता है। इससे पहले धरने पर जाने से पहले केजरीवाल ने सचिवालय में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद केजरीवाल और उनके मंत्री नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना हुए। वहीं धरने के मद्देनजर गृह मंत्री सुशील शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा इंडिया गेट जाने के सभी रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। वहीं गृहमंत्री सुशील शिंदे ने साफ कर दिया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों की मद्देनजर केजरीवाल को धरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही शिंदे ने कहा कि दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन नहीं की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button