अन्तर्राष्ट्रीय

बाइडेन और लूला ने वेनेजुएला से मांगा राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का डाटा

काराकसः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने मंगलवार को वेनेजुएला सरकार से हाल में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के मतदान का विस्तृत डेटा जारी करने का आह्वान किया। वेनेजुएला के निर्वाचन अधिकारियों ने राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की जीत की घोषणा की है।

हालांकि, विपक्ष ने नतीजों पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि उसके उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज ने गत रविवार को हुए चुनाव में मादुरो से दोगुने से भी ज्यादा वोट हासिल किए। बाइडन और लूला ने वेनेजुएला के चुनाव नतीजों को लेकर फोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे “इस बात पर सहमत हुए हैं कि वेनेजुएला के निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पड़े वोट को लेकर पूर्ण, पारदर्शी और विस्तृत डेटा तत्काल जारी करने की आवश्यकता है।” बाइडन और लूला ने कहा कि ‘‘क्षेत्र में लोकतंत्र के लिहाज से नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं।”

Related Articles

Back to top button