उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की एक नदी में महिला का शव बैग में मिलने से हड़कंप मच गया। इस बीच आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बेनी मजार के पास की है, जहां एक नदी में महिला का शव बैग के अंदर मिला। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर सीओ निहारिका तोमर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवा लिया। इस मामले की जांच शुरू कर दीं। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके का निरीक्षण किया।
वहीं उधमसिंह नगर जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से बात कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मामले में एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के ने बताया कि बैग के अंदर शव मिला है। उन्होंने कहा कि पहले शव का पंचनामा किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है।