दौसा : जिले में बिजली पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में बिजली की अघोषित कटौती आम जन पर कहर ढा रही है। जबकि बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी की गई है। कानून व्यवस्था तार तार हो गई है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। पहले 4 से 5 दिनों में पानी की सप्लाई होती थी। वर्तमान में इस भीषण गर्मी में 10 से 15 दिनों में पानी कहीं कहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही पानी के टैंकरों द्वारा की जा रही सप्लाई अनियमित हो रही है। टैंकरों की मॉनिटरिंग ठीक से नहीं हो पा रही है।
आमजन की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन के जरिए सो रही भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है। धरने में जिले के पूर्व विधायक एवं मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष महिला कांग्रेस, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पार्षद सहित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 19 जून को भी जिले की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों द्वारा उपखंड अधिकारियों को बिलजी की अघोषित कटौती और पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन सो रही भाजपा सरकार द्वारा आमजन की समस्या पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई। जिला अध्यक्ष रामजी लाल ओड, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, दौसा प्रधान प्रहलाद रोहडा, सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, घनश्याम भांडारेज, हेमराज गुर्जर, महिला जिला अध्यक्ष रुक्मिणी देवी, सुरेंद्र गुर्जर, शीतल चौबे, मुकेश राणा आदि थे।