व्यापार

अमेरिकी बाजार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली : कल अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं आज यानी सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स 631 अंक टूटकर 81235 लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 (Nifty50) 227 अंक गिरकर 24,783 पर ओपन हुआ. गुरुवार को सेंसेक्‍स 81,867.55 पर क्‍लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 25000 अंक के ऊपर बंद हुआ था.

सुबह के शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 3 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बाकी के 27 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट टाटा मोटर्स में 3.30 प्रतिशत, टाटा स्‍टील में 3 फीसदी, मारुति सुजुकी में 2.85 प्रतिशत, JSW Steel में 2 फीसदी, एल एंड टी में करीब 2 प्रतिशत और ICICI बैंक में 1.38 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है.

शुक्रवार को सेंसेक्‍स, निफ्टी के अलावा, बैंक निफ्टी और अन्‍य सभी इंडेक्‍स लाला निशान पर थे. इसका सबसे बड़ा कारण कल अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट माना जा रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट मंदी की आशंका के कारण हुआ है, क्‍योंकि अमेरिका में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग PMI उम्‍मीद से ज्‍यादा गिरा है और बेरोजगारों की संख्‍या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.

Cummins India के शेयर 7 फीसदी टूटकर 3,571 रुपये पर है. आदित्‍य बिरला कैप में 3.74 प्रतिशत की गिरावट आई है. Tata Motors, वेदांता, टाटा स्‍टील, HAL और ONGC के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा कमी आई है.

Related Articles

Back to top button