पंजाब

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, पिस्टल व कारतूस सहित कार सवार काबू

फगवाड़ा : फगवाड़ा में पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब नाकाबंदी दौरान एक नौजवान को पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नौजवान को पिस्तौल सहित काबू किया है।

इस संबंधी जानकारी देते एस.पी. फगवाड़ा रुपिंद्र कौर भट्टी ने बताया कि सी.आई.ए. टीम जब पास्टा मोड़ पर मौजूद थी तो कार सवार युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस पार्टी को देख युवक घबरा गया तथा कार रोकने की बजाय पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की और नाका तोड़ कर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर युवक को गांव लखपुर के पास दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र परमजीत सिंह वासी रामपुर के रूप में हुई है। जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद की गई है। पूछताछ दौरान पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Related Articles

Back to top button