![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/08/02-76-1723447784-661085-khaskhabar.jpg)
मोगा : मोगा के बुगीपुरा रोड पर एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद घटना गांव महरो के रहने वाले बूटा सिंह और उनके बेटे हरप्रीत सिंह के साथ घटी, जो अपनी बाइक पर मोगा जा रहे थे। घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतक हरप्रीत की पत्नी और बूटा सिंह की पत्नी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार का एक बड़ा हिस्सा इस हादसे में खो गया है। हरप्रीत की पत्नी ने कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनके पति और ससुर की इस प्रकार की मृत्यु ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। गांव के निवासी गुरमेल सिंह ने बताया कि यह परिवार पिछले 20 साल से गांव में रह रहा था और आर्थिक रूप से कमजोर था। उन्होंने बताया कि घटना के समय बूटा सिंह और हरप्रीत सिंह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, जब अचानक यह दुर्घटना घटी और उनकी जान चली गई।