राज्य

CM भजनलाल पहुंचे गांव श्रीनगर, बाण गंगा नदी में डूबे 7 मृतकों को 4-4 लाख रुपए और हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

भरतपुर : राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 11 अगस्त को बयाना उपखंड के श्रीनगर ग्राम में बाण गंगा नदी में बने गड्ढे में डूबे 7 युवकों के घर ग्राम श्रीनगर पहुंच कर मृतकों के परिवारजनों के हाल जाने व दुख प्रकट कर संवेदना जताई। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा झील का बाड़ा स्थित हैलीपेड पहुंचे, जहां प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। मुख्यमंत्री ने करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में आए पानी, जलभराव से उपजे हालात व बचाव कार्य की विस्तार से जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

वहीं सीएम भजनलाल शर्मा उपखंड के ग्राम श्रीनगर बाण गंगा नदी में बने गड्ढे में डूबे 7 युवकों के घर पहुंचे और मृतकों के परिवारजनों के हाल जाने व दुख प्रकट कर शोक संवेदना व्यक्त की। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और अजान बांध के आस पास स्थित ग्रामीणों ने सीएम से मिलकर कहा कि पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से अजान बांध पहुंचा है। अजान बांध से सीधे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन अभी पानी को अजान बांध में दो तीन दिन तक रोका जाए जिससे कृषि योग्य भूमि में नमी बनी रहे, जिससे किसानों को कृषि करने में फायदा मिले। सीएम ने मौके पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को पानी रोकने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button