टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
फारूक अब्दुल्ला ने फिर उठाए सवाल J&K में AFSPA जारी रहने पर
दस्तक टाइम्स एजेंसी / जम्मू: नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के शांति वाले और आतंकवाद रहित क्षेत्रों में आफ्सपा के जारी रहने पर सवाल उठाया और कहा कि सुरक्षाबलों को इसे देखना चाहिए ।
जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सुरक्षाबलों के संबंध में की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह के बयान ऐसे समय सशस्त्र बलों की छवि खराब कर रहे हैं जब युवा अधिकारी मातृभमि के लिए अपना बलिदान दे रहे हैं ।
कन्हैया ने कहा था कि सुरक्षाबल कश्मीर घाटी में ‘मानवाधिकार उल्लंघन में शामिल’ हैं । फारूक ने कहा, ‘मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि वह उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम सेना के उस युवा कैप्टन के नाम पर रखे जिसने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया ।’