आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट काटा और हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका; जमीन विवाद में ली जान
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में एक 35 साल के युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारे ने युवक की आंख फोड़ दी और उसके गुप्तांग को काट डाला उसके बाद युवक के हाथ पैर बांधकर गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया. घरवालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.
पूरा मामला बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ के ज्ञान खेड़ा गांव से जुड़ा हुआ है. इसी गांव के रहने वाले गोविंदा का शव रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना के एक तालाब में मिला है. मृतक के पिता ने गांव के ही तीन नाम जड़ और एक अज्ञात व्यक्ति पर गोविंद को अगवा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता का आरोप है कि गांव के लोगों ने उसके बेटों को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी है. उसके बाद आरोपियों ने युवक का हाथ पैर बांधकर तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.