नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर पूरे देश का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था कि एक और दर्दनाक घटना असम में घटित हो गई है। मात्र 14 साल की एक नाबालिग लड़की जो 10 वीं कक्षा की छात्रा थी ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस आ ही रही थी कि रास्ते में तीन दरिंदों ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए उसका गैंग रेप कर दिया। ये घटना असम के नौगांव जिले के धींग क्षेत्र की है। स्थानीय निवासियों ने जिन्होंने लकड़ी को बचाया उनका कहना था कि लड़की ने बताया है कि 3 लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया।
अब धींग क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और उनका कहना है कि दोषियों को 12 घंटे के अंदर पकड़ा जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चित कालीन बंद का आवाहन किया है। आपको बता दें कि नाबालिग लड़की बेसुध हालत में एक तालाब के किनारे अपने साइकिल के साथ मिली है। लड़की की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। उसके शरीर पर कोई कपड़े नही थे जब उसे रेस्क्यू किया गया। आसू जैसे छात्र संगठनों और सिविल सोसायटी आर्गेनाइजेशनो द्वारा धींग क्षेत्र में बंद का आवाहन किया गया है। इस घटना के बाद हजारों महिलाओं ने रोड्स को ब्लॉक कर दिया और महिला सुरक्षा के मुद्दे को उठाया।
भारतीय न्याय संहिता 2024 में धारा 63 में रेप की परिभाषा दी गई है और 64 से 70 में सजा का प्रावधान किया गया है। बीएनएस में नाबालिगों से दुष्कर्म में सख्त सजा कर दी गई है। 16 साल से कम उम्र की लड़की के साथ दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर कम से कम 20 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। अब असम के नौगांव के लोग ये देखना चाहते हैं कि क्या दोषियों को 20 साल की सजा मिलती है क्योंकि भुक्तभोगी की उम्र 16 साल से कम थी।
असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा का कहना है कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मुख्यमंत्री ने राज्य के डीजीपी को घटना स्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है। असम के सीएम में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस घटना ने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है और दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।