व्यापार

मुकेश अंबानी की कंपनी निवेशकों को देगी बड़ा तोहफा, अब छठवें बार जारी करेगी बोनस शेयर

नई दिल्‍ली : मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कहा है कि कंपनी का बोर्ड 5 सितंबर को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह छठवां मौका होगा, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी। पिछले 4 दशक में कंपनी 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात Ace इक्विटी डेटा के हवाले से कही गई है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपना पिछला बोनस शेयर साल 2017 में दिया था। वहीं, कंपनी ने पहला बोनस शेयर साल 1980 में अनाउंस किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1980 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। कंपनी ने साल 1983 में 6:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर इश्यू किए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 1997, 2009 और 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड्स भी दिए हैं। पिछले 10 साल में कंपनी ने टोटल 16 डिविडेंड दिए हैं। ईटी की रिपोर्ट में यह बात ट्रेंडलाइन डेटा के हवाले से कही गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में पिछले 5 साल में 166 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2019 को 1141.37 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को 3040.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3217.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2221.05 रुपये है।

Related Articles

Back to top button