आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 5 दिन और बढ़ाई गई पैरोल, महाराष्ट्र में चल रहा इलाज
नई दिल्ली: यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को इलाज के लिए 5 दिन की और पैरोल मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल दी थी। अब पैरोल को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। बता दें कि आसाराम का इलाज महाराष्ट्र के खोपली स्थित माधोबाग अस्पताल में चल रहा है। आसाराम की ओर से लगाई गई पैरोल एक्सटेंशन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने रिपोर्ट के आधार पर 5 दिन की और पैरोल बढ़ाने का आदेश दिया।
पहली बार इलाज के लिए 13 अगस्त को अतंरिम पैरोल मिली थी। हाईकोर्ट ने अतंरिम पैरोल के आदेश में आसाराम पर कई प्रकार की पाबंदिया भी लगाई हुई है। सहायक और डॉक्टर के अलावा आसाराम को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। पैरोल की अर्जी मंजूर होने के बाद आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से फ्लाइट में महाराष्ट्र ले जाया गया। माधवबाग अस्पताल के डॉक्टर आसाराम का इलाज कर रहे हैं। बताया जाता है कि स्वयंभू बाबा आसाराम को हृदय संबंधी बीमारी है। हथियारबंद जवानों की एक टीम को भी आसाराम के साथ भेजा गया है।
दो मामलों में आजीवन कारावास की काट रहे सजा
2018 और 2023 में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी दरअसल आसाराम दो दुष्कर्म के मामलों में सजा काट रहे हैं जिन में पहला नाबालिक के साथ दुष्कर्म और दूसरा एक महिला के साथ रेप का मामला था।