राज्यहरियाणा

शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर 10-11 गायों की मौत, रेलवे ट्रैक पर घंटों रही बाधा

सोनीपत : सोनीपत के गांव जाहरी के पास शनिवार सुबह एक दुखद घटना घटित हुई। खेतों से चारा खाती हुई गायों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिसके बाद शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर 10 से 11 गायों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अंबाला से दिल्ली और दिल्ली से अंबाला जाने वाले रेलवे ट्रैक पर कई घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गायों के शवों को ट्रैक से हटा दिया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत आरपीएफ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आरपीएफ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि राजस्थान से आए चरवाहे गांव जाहरी की खाली जगह में रुके हुए थे। इस दौरान गायों का झुंड रेलवे ट्रैक पर चारा खा रहा था, जब शताब्दी ट्रेन आई और गायें उसकी चपेट में आ गईं। इस वजह से रेलवे ट्रैक बाधित हुआ, लेकिन अब ट्रैक को साफ कर दिया गया है और ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो गई हैं। पुलिस ने कहा है कि लापरवाह मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button