गोराया : पहले लुटेरे सड़कों और मोहल्लों में वारदातों को अंजाम देते थे अब तो वह घरों में दाखिल होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जहां पहले तखरां में एक व्यक्ति बुजुर्ग महिला के घर में दाखिल होकर बालियां लूट कर फरार हो गया। अभी उसे पकड़ने में पुलिस असफल साबित हुई थी कि अब स्कूटी पर बैंक जा रही महिला सेवादार को मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने लूट का शिकार बना लिया।
जानकारी के अनुसार कृष्णा देवी निवासी गांव अट्टा जो मंसूरपुर के कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक में सेवादार की नौकरी करती है। वह गांव से बैंक आ रही थी और रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने सामने अपनी मोटरसाइकिल लगा कर उसका पर्स छीन कर उसमें से 5000 नकद और उसका मोबाइल फोन लूट लिया व मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत 112 नंबर पर की तो गोराया पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का शिकार कृष्णा देवी को अपने साथ बैठा कर ले गई।
इस घटना के बाद महिला इतनी घबरा गई थी कि वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं थी। हालांकि पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि महिला ने कोई भी कार्रवाई न करवाने के बारे में कहा है पर क्या गोराया पुलिस इन लुटेरों और चोरों को पकड़ने में सफल होगी।