राज्य

असम में महत्वपूर्ण स्थलों के पास जमीन खरीद पर रोक

नई दिल्ली (दस्तक ब्यूरो ) : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण स्थलों के पास जमीन की खरीदने पर रोक लगाई है, ताकि सामाजिक असंतुलन की स्थिति पैदा न हो सके। उनका इशारा इस बात की तरफ था कि असम के अलग अलग जगहों पर एक पुराने मंदिर के पास अगर अचानक कोई मस्जिद बना दी जाए या ऐतिहासिक ईदगाह के पास पूजा शुरू हो जाए, तो यह समाज के संतुलन के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि असम आज अहम मोड़ पर खड़ा है। अब हम जो निर्णय लेंगे वो हमारी सभ्यता के अस्तित्व और समृद्धि को आकार देंगे।

असम के सीएम ने साफ तौर पर कहा कि हमारी नौकरशाही के लिए ये जरूरी है कि वो इस चुनौती का सामना करे और हमारे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करे। अधिकारियों को इन संवेदनशील मुद्दों पर विचार करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कहा था कि जो लोग राज्य में अवैध कब्जा करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि इसमें धर्म को नहीं देखा जाता है। उन्होंने कहा कि असम में अवैध लोगों की पहचान करने को कहा गया है। सीएम ने ये भी बताया था कि पिछले कुछ महीनों में सरकार ने 20-30 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है या उन्हें वापस भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button