उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

रायन इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर की टीम को ओवरऑल चैम्पियनशिप

चार दिवसीय मैकफेयर इण्टरनेशनल-2004 का समापन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर, उ.प्र. ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस ने ओवरऑल रनरअप ट्राफी अपने नाम की। इससे पहले, ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ के चौथे व अन्तिम दिन आज भूटान, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया एवं विज्ञान व कम्प्यूटर के महत्व को उजागर करने के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द के महत्व को उजागर किया। मैकफेयर-2024 का समापन एथेनियन थिएटरिक्स (नाटक) के फाइनल राउंड के साथ सम्पन्न हो गया।

मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा.कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर, साइंस व गणित विषयों का महत्व बढ़ गया है। अतः सभी छात्रों को इन विषयों में पूर्व महारथ हासिल करना अति आवश्यक हो गया है। चार दिन तक चले इस अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भूटान, श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से 67 ख्याति प्राप्त विद्यालयों के लगभग 500 छात्रों ने मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 के अन्तर्गत डिबेट, मैथ्स क्विज़, साइंस क्विज़, कैरेक्टर स्पीक, साइंस मॉडल डिस्प्ले, टीचिंग माड्यूल, ग्रुप डिस्कशन, साइंस ओलम्पियाड, फिक्शन राइटिंग, ड्रामा आदि रोचक प्रतियोगिताओं में विज्ञान, गणित व कम्प्यूटर प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button