राज्यहरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव, निर्दलीय उम्मीदवार ने बैल और हल लेकर दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाले हैं, जिसके लिए 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन करने एसडीएम ऑफिस या डीएम ऑफिस पहुंच रहे हैं। कुछ ढ़ोल-नगाड़े, बड़ी-बड़ी रैलियां निकालकर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, तो आज एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल करने के लिए अनूठा ढंग अपनाया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार आजाद पलवा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया, उनके साथ उनके कई साथी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे, इसी दौरान वे किसी बड़ी गाड़ी व कार नहीं बल्कि बैलगाड़ी लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और यहां अपने बैल और हल के साथ नामांकन दाखिल किया। जब वे उचाना एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो लोग उनके इस ढंग को एकटक देखते ही रहे। जब उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि “मैं उचाना की जनता को बधाई देता हूं कि आज हमने परंपरागत तरीके से बैल और हल लेकर नामांकन दाखिल किया। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।”

Related Articles

Back to top button