अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा ने विदेशियों को दिया अपने यहां स्थाई नागरिकता का ऑफर

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : विदेशी राष्ट्रों के ऐसे लोग जो कनाडा में स्थाई रूप से निवास करना चाहते हैं उनके लिए कनाडा ने विशेष व्यवस्था की है। ऐसे लोग कनाडा के प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम ( Provincial Nominee Program ) के तहत कनाडा के स्थाई निवासी का दर्जा ( Canadian parmanent resident status) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत अलग अलग देशों के लोगों को कनाडा के किसी निश्चित प्रोविंस या क्षेत्र में बसने, रहने , कार्य करने की अनुमति मिलेगी।

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा ( IRCC) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के नागरिकों को आमंत्रित किया है कि वे कनाडा की स्थाई नागरिकता के लिए आवेदन करें और कनाडा के एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम ( Express Entry System) का लाभ लें। आपको बता दें कि प्रत्येक दो सप्ताह में कनाडा प्रशासन एक्सप्रेस एंट्री आवेदकों के सलेक्शन इवेंट्स को होस्ट करता है।

Related Articles

Back to top button