कनाडा ने विदेशियों को दिया अपने यहां स्थाई नागरिकता का ऑफर
नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : विदेशी राष्ट्रों के ऐसे लोग जो कनाडा में स्थाई रूप से निवास करना चाहते हैं उनके लिए कनाडा ने विशेष व्यवस्था की है। ऐसे लोग कनाडा के प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम ( Provincial Nominee Program ) के तहत कनाडा के स्थाई निवासी का दर्जा ( Canadian parmanent resident status) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत अलग अलग देशों के लोगों को कनाडा के किसी निश्चित प्रोविंस या क्षेत्र में बसने, रहने , कार्य करने की अनुमति मिलेगी।
इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा ( IRCC) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के नागरिकों को आमंत्रित किया है कि वे कनाडा की स्थाई नागरिकता के लिए आवेदन करें और कनाडा के एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम ( Express Entry System) का लाभ लें। आपको बता दें कि प्रत्येक दो सप्ताह में कनाडा प्रशासन एक्सप्रेस एंट्री आवेदकों के सलेक्शन इवेंट्स को होस्ट करता है।