अन्तर्राष्ट्रीय
कनाडा के प्रशांत तट पर लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर रही 6.6 तीव्रता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/09/2024_9image_05_58_433218242kanhaiyakumar-ll.jpg)
नई दिल्ली: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार रविवार (स्थानीय समय) को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में पोर्ट मैकनील के तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।
यूएस नेशनल सुनामी सेंटर ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी के खतरे की कोई चेतावनी नहीं है। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था।