राजस्थानराज्य

मोबाइल पर लिंक भेजकर लेक्चरार के खाते से निकाले 98 हजार रुपए

बयाना : बयाना में एक लेक्चरार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने लेक्चरार के मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित लेक्चरार सतवीर सिंह, जो पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बयाना में कार्यरत हैं, लेक्चरार ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक लिंक भेजा गया था। लिंक खोलने के बाद उनके मोबाइल से UPI हैक कर लिया गया और उनके बैंक खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए गए।

पीड़ित ने बताया कि जब उनके खाते से रुपये कटने का मैसेज आया, तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और बैंक पहुंचकर अपने खाते को होल्ड कराया। इस मामले में पीड़ित ने बयाना कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button