दिल्ली में फिर आने वाला है Odd-Even रूल, पटाखों के लिए भी नया नियम
नई दिल्ली : दिल्ली में सर्दियों के समय बढ़ने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पहले से ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली की आतिशी सरकार ने इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. वहीं, बड़ी बात यह है कि जल्द ही दिल्ली में ऑड-ईवन (Odd-Even) नियम ( rule) भी लागू हो सकता है, इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
पिछले साल भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए पटाखों पर बैन लगाया था. हालांकि, आज की तारीख में ये बैन लागू नहीं है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही नियम लागू होगा जो कि एक जनवरी 2025 तक लागू रहेगा.
इसके अलावा, दिल्ली सरकार लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करने का भी प्लान कर रही है, ताकि कम से कम गाड़ियां सड़कों पर निकलें और वायु में सुधार बना रहे. इसके अलावा,आर्टिफिकल बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखी गई है. ये योजना केवल इमरजेंसी स्थिति के तैयार की जा रही है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एनसीआर वाले राज्यों में बढ़ने वाले प्रदूषण का असर भी दिल्ली पर पड़ता है. इसलिए हमें केंद्र सरकार की भी मदद लेनी होती है. सभी सरकारें मिलकर जब काम करेंगी, तभी प्रदूषण से प्रभावी तरह से लड़ा जा सकता है. इसलिए इस साल के ‘विंटर एक्शन’ प्लान की प्रमुख थीम ‘मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें’ होगी.
सामूहिक प्रयास के परिणाम से दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर लगातार कम हो रहा है. साल 2016 में 243 खराब दिन थे. हालांकि साल 2023 में ये दिन घट कर 159 हो रहे गए हैं. वहीं, बीते एक साल में प्रदूषण के स्तर में लगभग 34.6 फीसदी की कमी आई है.