इजरायली फाइटर जेट्स ने लेबनान में की एयरस्ट्राइक, मारा गया ड्रोन यूनिट का चीफ
नई दिल्ली : इजरायली फाइटर जेट्स ने लेबनान के बेरूत शहर में गुरुवार यानी 26 सितंबर 2024 को एयरस्ट्राइक की. इस बात की पुष्टि हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी की है. जिस इमारत में हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर छिपा था, उसके ऊपर इजरायली फाइटर जेट्स ने एकसाथ तीन मिसाइलें गिराईं. इजरायली आर्मी रेडियो के मुताबिक हमला सटीक उसी फ्लोर पर हुआ जहां सरूर मौजूद था. यानी मिसाइल वहीं जाकर गिरी. बेरूत के दक्षिण में मौजूद दाहिये इलकाके की एक बिल्डिंग में सरूर छिपा था. यह लेबनानी आतंकी संगठन का मजबूत गढ़ माना जाता है. बताया जा रहा है कि इस हमले में चार और हिज्बुल्लाह लड़ाके मारे गए हैं. कई जख्मी हैं.
फाइटर जेट्स ने तीन मिसाइलों से इस इमारत पर निशाना साधा. सरूर ने इजरायली इलाके में पिछले कुछ वर्षों में कई ड्रोन अटैक करवाए थे. वह ड्रोन प्रोजेक्ट का लीडर था. उसने कई ड्रोन प्रोडक्शन साइट खुलवाई थीं. इन साइट्स को उसने रिहायशी इलाकों के बीच बना रखा था. सरूर ने 1980 में हिज्बुल्लाह को ज्वाइन किया था. आतंकी संगठन में कई पदों पर रहने के बाद इसे अजीज यूनिट का कमांडर बनाया गया. साथ ही यह राडवान फोर्स की सरफेस-टू-एयर मिसाइल यूनिट का भी इंचार्ज था. इसके अलावा सरूर को यमन के हूती विद्रोहियों के साथ तालमेल बनाने का काम भी सौंपा गया था.
इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने अपने X हैंडल में लिखा है कि आयरन स्वॉर्ड्स जंग के दौरान सरूर को हिज्बुल्लाह ने कई ड्रोन हमले किए. जिसके बाद उसे प्रमोशन भी मिला था. वह नए तरह के हमलों को अंजाम देता था. इसमें ड्रोन थे. उन्हें जमा करना. हथियार लगाना और इजरायली इलाकों और सैनिकों पर टारगेट करना उसका मुख्य काम था. इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हालेवी से कहा है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ हमले करते रहो. उन्हें किसी तरह का मौका नहीं मिलना चाहिए. हिज्बुल्लाह की हालत पूरी तरह से पस्त कर दो. इस मौके पर ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट मेजर जनरल ओडेड बासक और इंटेलिजेंस प्रमुख मेजर जनरल श्लोमी बिंडर भी मौजूद थे.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 26 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क पहुंचे. वो संयुक्त राष्ट्र असेंबली में भाग लेने वाले हैं. एयरपोर्ट पर लैंड होते ही उन्होंने कहा कि हम यहां दुनिया के सामने अपनी बात रखने आए हैं. ये जरूरी भी है. क्योंकि ये समय ही ऐसा है. हमारे लोगों ने जो दर्द सहा है, हम उसे भूल नहीं सकते. नेतन्याहू ने कहा कि हमारी नीति एकदम स्पष्ट है. जबतक हमें हमारा टारगेट अचीव नहीं होता, हम हिज्बुल्लाह पर हमला जारी रखेंगे. हम पहले उत्तर में रहने वाले लोगों को सुरक्षित उनके घरों में देखना चाहते हैं. इसलिए किसी को भी किसी तरह की गलती करने की गुजांइश नहीं है.