मध्य प्रदेशराज्य

बेटे ने डेढ़ लाख रुपए की खातिर पिता को नहीं दी मुखाग्नि, पिता का शव रखकर मां फोन पर करती रही मिन्नतें

शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मात्र डेढ़ लाख रुपए की खातिर बेटे ने अपने मृत पिता को मुखाग्नि देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की रस्में निभाई। इस भावुक कर देने वाले दृश्य को जिसने भी देखा वो आंख नम किए बिना न रह पाया।

मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना के वार्ड क्रमांक 11 कछियान टोला का है। जहां 10 दिन पहले राम स्वरूप बर्मन की मौत हुई थी। लेकिन कलयुगी बेटे ने महज डेढ़ लाख रुपए के लिए पिता का संस्कार करने से मना कर दिया। पति की मौत के बाद मां शव रखकर बेटे को फोन करके उसका इंतजार करती रही। लेकिन बेटे ने शर्त रखी कि घर बेचकर डेढ़ लाख रुपए दोगी तभी घर वापस आऊंगा।

जब काफी इंतजार के बाद भी बेटा नहीं आया तो दो बेटियों की मदद से मां ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया। दाह संस्कार के बाद भी दशगात्र तक मां बेटे का इंतजार करती रही। जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो बेटियों के साथ मां थाने पहुंची। पुलिस को शिकायत देकर बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button