दिल्ली की रामलीला में मनोज तिवारी बनेंगे परशुराम
नई दिल्ली : दिल्ली की रामलीला में राजनीतिक हस्तियां भी किरदार निभाएंगी। इस साल की रामलीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका निभाएंगे। वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता राजा जनक बनेंगे तो पूर्व विधायक विजय जौली ऋषि वशिष्ठ की भूमिका निभाएंगे। टीवी कलाकार हिमांशु सोनी एवं समीक्षा भटनागर जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी रामायण के पात्रों की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार, इस वर्ष की रामलीला में कलाकार तीन स्तर वाले मंच पर प्रस्तुति देंगे। पूर्व महापौर जत्थेदार अवतार सिंह कुंभकरण की भूमिका निभाएंगे और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता बृजेश गोयल मेघनाद की भूमिका निभाएंगे। रामलीला में अभिनेता हिमांशु सोनी भगवान राम, समीक्षा भटनागर सीता और केतन करांडे हनुमान के किरदारों में दिखाई देंगे।
लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष ने बताया, इस बार एक लाख एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। रामलीला में हर कोई स्वेच्छा से योगदान देता है। कोई टेंट का दायित्व संभालता है, तो कोई कुर्सी और मेज का प्रबंध करता है। हालांकि, इस साल रामलीला का अनुमानित बजट चार से पांच करोड़ रुपये होगा। नवरात्रि और दशहरा का उत्सव 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह शुरू हो चुके हैं और दिल्ली-एनसीआर के स्कूल के बच्चे बुधवार को रामलीला में प्रस्तुति देंगे। समिति ने युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने और उससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोगों को भी प्रचार की मंजूरी दी है। इस साल युवाओं को रामलीला के लिए आकर्षित करने के मकसद से सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले लोगों की मदद ली गई है।