आज PM मोदी करेंगे कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन को संबोधित, इन ख़ास मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 4 अक्टुबर को कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आज के इस खास सम्मेलन में भारत के साथ ही दुनिया भर के विद्वान भारतीय अर्थव्यवस्था और ग्लोबल साउथ की अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले कुछ सबसे खास मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे। यह इस सम्मेलन का तीसरे संस्करण है , जिसका आयोजन आज 4 से 6 अक्तूबर तक किया जाएगा।
आज इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित लोगों को खुद संबोधित भी करेंगे। इस सम्मेलन में भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय विद्वान तथा नीति निर्माता भारतीय अर्थव्यवस्था और ‘ग्लोबल साउथ’ की अर्थव्यवस्थाओं से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें दुनिया भर के वक्ता भाग लेंगे। इस सम्मेलन में ‘भारत और मध्यम आय वर्ग’, नौकरियां और कौशल विकास, कृत्रिम मेधा और सार्वजनिक नीति डिजाइन के साथ अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए नीतिगत कार्रवाई के सिद्धांतों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
जानकारी दें कि ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन का आयोजन वित्त मंत्रालय के साथ साझेदारी में आर्थिक विकास संस्थान द्वारा किया जा रहा है। इस बाबत वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि ‘द इंडियन एरा’ (भारत का युग) के मुख्य विषय पर आधारित यह सम्मेलन 150 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाएगा ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था और ग्लोबल साउथ की अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
आज इस सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्घाटन भाषण देंगी, जबकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 4-6 अक्टूबर से होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन में संबोधित करेंगें। इस सम्मेलन के सत्रों में कुछ चर्चाएं इस बात पर होंगी कि भारतीय अर्थव्यवस्था कैसे अधिक नियमित रोजगार पैदा कर सकती है, नियम-आधारित बहुपक्षीय प्रणाली को भू-आर्थिक विखंडन को रोकने के लिए कैसे अनुकूलित करना चाहिए और बहुपक्षीय सहमति के माध्यम से प्रगति को कैसे संभव बनाया जा सकता है।
जानकारी दें कि सम्मेलन के इस संस्करण में रोजगार सृजन के लिए कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग और फिनटेक में भारत के तुलनात्मक लाभ का उपयोग और भारत के वर्तमान विकास की गति का आकलन कर उन तरीकों पर विचार करना जिनसे भारत उत्पादकता वृद्धि को बनाए रख सकता है, पर भी चर्चा होगी। इसमें वित्तीय प्रणाली को अधिक लचीला और कुशल बनाने के लिए आवश्यक सुधारों पर भी चर्चा की जाएगी।
वहीं इसमें सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दीर्घकालिक पहलों की पहचान करना और जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा भी शामिल होगी। इस सम्मेलन के वक्ताओं में भूटान के वित्त मंत्री ल्योंपो लेकी दोरजी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के मुख्य अर्थशास्त्री एरिक बर्गलोफ, नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगड़िया और हार्वर्ड केनेडी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के प्रोफेसर रॉबर्ट लॉरेंस जैसे दिग्गज शामिल हैं।