UP : तंत्र-मंत्र और इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 1 महिला समेत 3 गिरफ्तार
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने अवैध धर्म परिवर्तन के मामले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. तंत्र-मंत्र और इलाज के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में थाना कंधरापुर और थाना महाराजगंज से 1 महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एसपी आजमगढ़ ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि काफी दिनों से लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर रविवार को दो थानों के अंतर्गत अलग-अलग कार्रवाई की गई है. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इनका समर्थन कौन करता है और इन्हें कहां से फंडिंग मिल रही है, इसका पता लगाने के लिए दो सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे और मामले में जो भी प्रकाश में आएगा, उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम धारा 351, 299 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सामूहिक रूप से दूसरे धर्म में धर्म परिवर्तन करने वालों, उनके सहयोगियों और उन्हें फंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.