उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंडः महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के विरोध में हरिद्वार में भी लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे

हरिद्वार : श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज की ओर से की गई कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में हरिद्वार जिले में भी कई प्रदर्शन हुए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की सूचना है। प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ नारे लगाने वालों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यति नरसिंहानंद गिरि के बयान के विरोध में हरिद्वार के कलियर, लक्सर आदि क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चार और पांच अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किए थे। इन विरोध प्रदर्शनों में कथित तौर पर कई भड़काऊ नारे लगाए गए थे।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रैलियों में लगाए गए कथित ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे हेट स्पीच के तहत आते हैं। लक्सर, ज्वालापुर और सिडकुल क्षेत्र में हुए प्रदर्शनों के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने या भड़काऊ संदेश भेजने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने बीते 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद समुदाय विशेष के लोगों में भारी नाराजगी देखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button