
नई दिल्ली: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) की हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) सोमवार को ट्रायल कोर्ट पहुंची. जांच एजेंसी ने कोर्ट के सामने इस मामले में चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की. मुख्य आरोपी संजय राय (Sanjay Roy) के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की गई है.
इस मामले में पुलिस ने सभी तथ्यों को कोर्ट के सामने अपनी पेश किया है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डॉक्टर बिटिया को इंसाफ मिल सकता है.