दमदार फीचर्स से लैस ये मोबाइल हुआ 2 हजार रुपए सस्ता
एजेन्सी/मोबाइल इंडस्ट्री में हर दिन कोई न कोई हैंडसैट लॉन्च होता ही रहता है, ऐसे में कंपनियों के सामने कुछ समय पहले ही लॉन्च किए गए मोबाइल हैंडसैट बेचने की चुनौती होती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए कंपनियां मोबाइल की कीमत में कटौती कर उपभोक्ताओं को आकर्षित करती हैं। ऐसा ही किया है चाइनीज कंपनी वनप्लस ने। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस-2 की कीमत में 2,000 रुपए की कमी की है।
कंपनी की ओर से पिछले साल ही इस फोन को भारतीय बाजार में उतारा गया था। फोन को लॉन्च हुए अभी महज 7 महीने ही हुए हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है।
अब वनप्लस 2 के 16 जीबी मॉडल की कीमत 22,999 रुपए से घटकर 20,999 रुपए जबकि 64जीबी मॉडल की कीमत 24,999 से कम होकर 22,999 रुपए रह गई है। गौरतलब है कि कंपनी जून तक वनप्लस 3 भी लॉन्च कर सकती है।
ये हैं वनप्लस 2 के फीचर्स
5.5 इंच का इन सेल फुल एचडी डिस्प्ले और डुअल 4जी सिम सपोर्ट इसे बेहद खास बनाता है। इसके साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 810v2.1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 4जीबी के रैम ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 430 जीपीयू दिया गया है। साथ ही फोन में आपको 64जीबी तक इंटरनल मेमोरी भी मिलती है। कंपनी ने वनप्लस 2 को फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबी से भी लैस किया है, जो एक वक्त में 5 प्रिंट्स को स्टोर कर सकता है। फोन में 1.3 माइक्रोन सेंसर, लेजर ऑटोफोकस और 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 3300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।