
एजेन्सी/नई दिल्ली होली का त्योहार हो और मजाक-मस्ती नही हो, ऐसा कैसे हो सकता है। होली के त्योहार को आने में समय बाकी है लेकिन आलम यह है कि इस त्योहार में भले ही अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन सोशल मीडिया में लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
तभी तो इन दिनों सोशल मीडिया पर होली प्रैंक वीडियोज काफी वायरल हो रहे है। हाल ही जारी हुए एक वीडियो में दो लड़के एक बकेट लेकर आने-जाने वालों को ऐसे डरा देते हैं जैसे कि वह बकेट में भरा रंग उन पर उड़ेल देंगे। वास्तव में यह खाली बकेट है।
लेकिन उनके इस प्रैंक से लोग वाकई चौंक जाते हैं और रंग से बचने की कोशिश करते हैं।
देखें वीडियो-Epic Holi Prank - TroubleSeekerTeam aka TST - Pranks In India