पुरुष एकल में यूपी के नीर नेहवाल, सिद्धान्त सलार और हर्षित तोमर चौथे राउंड में
डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट
मिश्रित वर्ग में यूपी की समृद्धि सिंह, देव महेश्वरी, मयूरी यादव, सिमरन चौधरी, अमोलिका सिंह व कुमार यश की जोड़ी तीसरे राउंड में
लखनऊ : योनेक्स सनराईज डा.अखिलेश दास गुप्ता गुप्ता मेमोरियल आल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट 12.से 19 अक्टूबर तक सम्पन्न की जायेगी। यह प्रतियोगिता गोमती नगर स्थित बी0बी0डी0 बैडमिंटन अकादमी में, मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम-विनय खंड, गोमती नगर व मिनी स्टेडियम-विजयंत खण्ड, गोमती नगर तथा के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम-परिवर्तन चौक, हजरतगंज में आयोजित की जा रही है। 13 अक्टूबर को क्वालीफाइंग दौर की प्रतियोगिताएं खेली गयी। मेन ड्रा की प्रतियोगिताए 16 से प्रारम्भ होंगी तथा फाइनल मैच 19 को खेले जायेंगें। पुरुष एकल में उ0प्र0 के नीर नेहवाल, सिद्धान्त सलार, हर्षित तोमर ने चौथे राउंड में प्रवेश किया-मिश्रित वर्ग में समृद्धि सिंह (उ0प्र0) व केविन (चंडीगढ़), देव महेश्वरी (उ0प्र0) व काव्या गांधी (दिल्ली), मयूरी यादव (उ0प्र0) व अविनाश (ओडिशा), सिमरन चौधरी (उ0प्र0) व आकाश (हरियाणा), अमोलिका सिंह (उ0प्र0) व कुमार यष (उ0प्र0) की जोड़ी ने तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन दिनांक 12 अक्टबर को मुख्य अतिथि डा0 नवनीत सहगल (चैयरमेन-प्रसार भारती, अध्यक्ष- उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।विराज सागर दास, (चेयरमैन-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) लखनऊ में उपलब्ध न होने के कारण व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम मंे उपस्थित न हो सके किन्तु उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विजयादशमी की शुभकामनाओं के साथ जीत की भी शुभकामनाएं टेलीफोन द्वारा प्रदान की। उद्घाटन के अवसर उ0प्र0 बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी डा0 सुधर्मा सिंह (सचिव, बैडमिंटन संघ), अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0), राजेश सक्सेना (संयुक्त सचिव- यू0पी0बी0ए0), अनिल ध्यानी (लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ), दिवाकरन (मुख्य निर्णायक-केरला) रविन्दर चैहान (सहा0 निर्णायक), अजय सिंह, डा0 योगेष शेट्टी, अभिजीत यादव आदि उपस्थित थे।