“व्यवस्था बदलने के लिए राजनीति में आएं युवा”- वरुण गांधी
एजेन्सी/सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश की राजनीति और व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। जब नई सोच के युवा राजनीति में आएंगे तो राजनीति की गंदगी अपने आप दूर हो जाएगी। अंधकार में प्रकाश का दीया जलाने का प्रयास होना चाहिए।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे देश के किसानों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज का ऋण मिले। माल्या जैसे 12 डिफाल्टरों की सीबीआई जांच जरूरी है। श्रीराम कॉलेज में नए भारत की सोच विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में वरुण गांधी ने नौजवानों से राजनीति में एंट्री करने की अपील करते हुए कहा कि नेताओं को गाली देने से कुछ नहीं होगा, व्यवस्था बदलने के लिए खुद आगे आना होगा। जनता भी युवाओं को ही पसंद कर रही है।
व्यवस्था को लेकर हम अंधकार की बात करते हैं। यह व्यवस्था सुधर जाएगी, प्रकाश का दीया जलाने की आवश्यकता है। वरुण ने देश में किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बांदा क्षेत्र से 56 हजार किसान पलायन कर चुके हैं। 25 प्रतिशत लोगों को केवल एक समय भोजन मिलता है। देश के 18 प्रतिशत किसान खेती छोड़ चुके हैं।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान आत्महत्या करते हैं। प्रदेश में ऐसे दो-तीन हजार किसानों को एक-एक लाख रुपये देने की योजना है। किसानों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए ब्याज रहित ऋण दिया जाना चाहिए। किसानों को खेती में आय बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का सहारा लेना होगा। उन्होंने कहा कि देश में अच्छे लोगों की कमी नहीं केवल शुरुआत हमें करनी है।