टॉप न्यूज़राजनीति

महाराष्ट्र चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा लॉरेंस बिश्नोई! बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ने का मिला ऑफर

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इस बीच एक पार्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। इस पार्टी ने बिश्नोई की सराहना की, उन्हें ‘क्रांतिकारी’ बताया और विश्वास जताया कि बिश्नोई के राजनीति में प्रवेश से महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू हो चुका है। ऐसे में एक पार्टी का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। पार्टी ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र के एक राजनीतिक दल – उत्तर भारतीय विकास सेना (यूबीवीएस) ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर भारतीय विकास सेना नाम की राजनीतिक पार्टी ने बांद्रा वेस्ट सीट के रिटर्निंग ऑफिसर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए फॉर्म A और फॉर्म B लिया है। विकास सेना के प्रमुख सुनील शुक्ला ने कहा कि हम लॉरेंस बिश्नोई को बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाना चाहते हैं, इसलिए फॉर्म लिया है। सुनील शुक्ला ने यह भी दावा किया कि वह फॉर्म पर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के साइन करवाएंगे और चुनाव लड़ने के लिए उसका शपथ पत्र तैयार बनावाएंगे।

जानिए क्या लिखा है पत्र में?
उत्तर भारतीय विकास सेना के प्रमुख ने अपने पत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तुलना महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह से की है। सुनील शुक्ला ने पत्र में लिखा कि हमें गर्व है कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब में जन्मे उत्तर एक भारतीय और उन मुद्दों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो हमारी पार्टी के मूल्यों से मेल खाते हैं। हमारा प्रस्ताव है कि आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ें। उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपके अभियान का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

सुनील शुक्ला ने आगे लिखा कि हम आपकी हां का इंतजार कर रहे हैं। हमारी पार्टी आपकी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’ बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र वह सीट है जहां से बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और वे इसी क्षेत्र से विधायक थे।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 की रात को बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शिबू लोनकर नाम के शख्स ने फेसबुक के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।

Related Articles

Back to top button