अमित शाह कोलकाता में आज नए यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, भाजपा सदस्यता अभियान का होगा शुभारंभ
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री अमित शाह देर रात शनिवार 26 अक्टूबर को कोलकाता पहुंचे। यहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आज यानी 27 अक्तूबर को वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रॉसिंग पर नए यात्री टर्मिनल और कार्गो गेट का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वह रविवार दोपहर को कोलकाता में एक संगठनात्मक बैठक भी करेंगे।
बता दें कि पेट्रापोल क्रॉसिंग दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि सीमा क्रॉसिंग है जो भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण द्वार माना जाता है। बता दें कि दोनों देशों के बीच करीब 70 प्रतिशत का व्यापार यहीं से होता है। यह टर्मिनल रोजाना करीब 20 हजार यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा एक ही जगह पर आव्रजन, सीमा शुल्क और सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगे।
बता दें कि इसकी आधारशिला अमित शाह ने 9 मई 2023 को रखी थी। इस मैत्री द्वार के लिए कार्गो गेट के लिए जीरो लाइन पर दोनों देशों की सहमित बनी थी। सरकारा द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ सांस्कृतिक और व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण को एक नई गति दी है जिससे एक देश को नई दिशा और आयाम प्रदान मिलेगा।”
पेट्रापोल पैसेंजर टर्मिनल बुनियादी ढांचे और सेवा मानकों को फिर से परिभाषित करने और साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा अनुभव को बढ़ाने और खुद को एशिया में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार किया गया है। कोलकाता यात्रा के दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आज किया जा सकता है। इसके अलावा, दो सरकारी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। अमित शाह आज कोलकाता में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय भूमि बंदरगाह पेट्रापोल और उसके बाद आरामबाग में केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।