तेजस्वी यादव ने जदयू नेता को भेजा 12.10 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानें पूरा मामला
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार, 26 अक्टूबर को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में तेजस्वी ने नीरज से 12.10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है और साथ ही बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने का भी अनुरोध किया है।
तेजस्वी द्वारा भेजा गया यह नोटिस आठ पन्नों में है और इसे दिल्ली की एक विधि फर्म ने तैयार किया है। राजद ने इस नोटिस की एक प्रति सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने जदयू नेता के 21 अक्टूबर को दिए गए बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें नीरज ने तेजस्वी पर अपनी आय को कम बताने का आरोप लगाया था, इसे वेतन घोटाला करार दिया था।
नोटिस में तेजस्वी ने नीरज के आरोपों को तुच्छ बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है। तेजस्वी को भारतीय राजनीति का उभरता सितारा बताते हुए, नोटिस में नीरज कुमार की टिप्पणी को न केवल अपमानजनक, बल्कि बेहद आपत्तिजनक करार दिया गया है।
तेजस्वी ने नीरज कुमार को 12 करोड़ रुपये के हर्जाने के साथ-साथ नोटिस की लागत के रूप में 10 लाख रुपये देने को कहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नीरज को नोटिस प्राप्त होने के 10 दिन के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो तेजस्वी ने बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं के तहत नीरज के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह घटनाक्रम बिहार की राजनीतिक हलचलों को एक नया मोड़ दे सकता है, खासकर तब जब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं। राजनीतिक गलियारों में इस विवाद की चर्चा तेजी से फैलने की उम्मीद है, जिससे दोनों दलों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।