झारखण्डराज्य

झारखंड के पलामू में एके-47 सहित अन्य हथियारों के साथ तीन उग्रवादी गिरफ्तार

पलामू । झारखंड के पलामू जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के तीन उग्रवादियों को एके-47 और कई अन्य हथियारों एवं गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इनकी मंशा विधानसभा की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने और लेवी (रंगदारी) वसूलने की थी। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में श्रवण उरांव उर्फ हेमंत उर्फ अभय कुमार, प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू और शतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र शामिल हैं। तीनों टीएसपीसी के कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के कारीमाटी जंगल इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने, विधानसभा की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने और ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए उग्रवादियों के दस्ते के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। उन्होंने इस सूचना पर लेस्लीगंज, पांकी और मनातू थाना क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया और एक साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

इस टीम ने कारीमाटी जंगल में ऑपरेशन चलाया और इस दौरान तीनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उग्रवादियों के पास से एक एके-47, 7.62 एमएम की 79 गोलियां, एक देसी पिस्टल और 7.65 एमएम की चार गोलियां, एक देसी कट्टा, दो मोबाइल और टीएसपीसी संगठन के धमकी भरे पर्चे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनमें श्रवण उरांव उर्फ हेमंत उर्फ अभय कुमार बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है, जबकि दो अन्य झारखंड के लातेहार और चतरा जिले के रहने वाले हैं।

इस ऑपरेशन की अगुवाई लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा और पांकी के पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो कर रहे थे। एसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में अपराधियों और उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न चेकपोस्टों पर भी 24 घंटे चेकिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button