बसपा चीफ मायावती ने कहा कि यूपी में अगली सरकार बसपा की बनेगी
उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों में तैनात केंद्रीय संयोजकों से प्रगति रिपोर्ट ली.
मायावती ने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु राज्यों में विधानसभा के आमचुनाव हो रहे हैं.इनमें पार्टी जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रही है, लेकिन वहां कुछ रिजल्ट पाने में थोड़ा समय लग सकता है. पार्टी ने इन राज्यों में अकेले ही अपने बल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार, अपने पैतृक संगठन आर.एस.एस. की संक्रीण व जातिवादी विचारधारा पर चलते हुये, भारत को ‘‘हिन्दू-राष्ट्र’’ बनाने के क्रम में जनहित व देशहित को पूरी तरह से त्याग कर, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व अमन-चैन आदि जैसे जरूरी मुद्दों को पूरी तरह से भुला बैठी है.
वास्तव में केन्द्र की भाजपा सरकार लोगों से जीने का व दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्गों व धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम समाज का संवैधानिक हक छीनने वाली गैर-कल्याणकारी सरकार बनती जा रही है.