मध्य प्रदेशराज्य

किसानों ने किया चक्का जाम, अधिकारियों के पैर पकड़कर मांगी सिंचाई के लिए बिजली

विदिशा। सिरोंज क्षेत्र में लाइट न मिलने पर इकोदिया, चंदाढाना, बनिया ढाना, आजाम नगर, परसोरा के नाराज किसानों ने मंगलवार को चक्का जाम कर दिया। सिरोंज बासोदा रोड पर परसोरा ग्राम के पास हुआ प्रदर्शन एक घंटे से अधिक चला। मोके पर तहसीलदार संजय चौरसिया विद्युत विभग के ग्रामीण एई राजीव रंजन और पुलिस भी पहुंची। प्रदर्शनकारी किसान कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी और किसानों ने अधिकारियों के पैर पकड़ लिए और लाइट देने की मांग की, जिसके बाद अधिकारीयों को सड़क पर उकड़ू बैठकर किसानों से बात करनी पड़ी। अधिकारियों ने लाइट व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया तब प्रदर्शन ख़त्म हुआ। एक घंटे तक ट्रेफिक रुका रहा रोड के दोनों तरफ वाहनों की लाईन लग गईं और यात्री परेशान हुए।

विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के एई राजीव रंजन ने मोबाईल पर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 10 घंटे लाइट देने का नियम है। इस समय खेतों में पलेवा चल रहा है इसलिए ओवरलोड हो जाने के कारण लाइट बार बार ट्रिप हो जाती है। हम जल्दी ही दूसरी जगह से सप्लाई लेकर व्यवस्था ठीक कर देंगे। तहसीलदार संजय चौरसिया ने किसानों कि मांग के अनुसार लाइट देने कि बात कही है।

Related Articles

Back to top button