अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : ट्रंप ने बनाई बढ़त, कमला पीछे, 17 राज्यों में से 10 में ट्रंप 7 में कमला जीतीं

वाशिंगटन : आज मित्र देश अमेरिका में करोड़ों लोग मतदान करके अपना नया राष्ट्रपति चुन रहे हैं। अब अमेरिका में अगले 4 वर्षों तक किसकी सत्ता होगी, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की या डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की यह बस थोड़ी देर में तय हो जाएगा।

आज ये भी तय हो रहा है कि क्या अमेरिका इतिहास रचेगा, क्या पहली बार अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति बन पाएगी या फिर डोनाल्ड ट्रंप अपने जीवन का सबसे बड़ा कमबैक करेंगे और 4 सालों के बाद एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।

फिलहाल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग खत्म होने की तरफ बढ़ रही है, नतीजे भी वैसे-वैसे आते जा रहे हैं। ऐसे में अब तक 17 राज्यों में नतीजे आ चुके हैं। इनमें 10 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 7 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिल चुकी है। हालांकि कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अब भी लगभग 2 घंटे का वक्त है।जानकारी दें कि अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग बीते मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे शुरू हुई है। वहीं राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 270 की जरुरत होती है। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंपऔर कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। इधर भारत की बात करें तो विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने बीते मंगलवार को कहा था कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘‘लगातार प्रगति” देखी है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, “अमेरिका के साथ उसके संबंध और मजबूत ही होंगे”।

Related Articles

Back to top button